नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2025 — दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस बार कारण बना है एक वीडियो, जिसमें चार बुजुर्ग पुरुष मेट्रो के कोच को कराओके लाउंज में बदलते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में ये देसी अंकल्स माइक थामे मशहूर बॉलीवुड गीत 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाते नजर आ रहे हैं। यह गीत 1955 की सुपरहिट फिल्म 'श्री 420' से है, जिसे राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गया था।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया गया, जहां इसने इंटरनेट पर जबरदस्त बहस छेड़ दी। कुछ ने इस पहल को मनोरंजन का अच्छा जरिया बताया, तो कुछ ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शांति भंग करने के तौर पर देखा।
https://packaged-media.redd.it/pln2j9yzjlwe1/pb/m2-res_1080p.mp4?m=DASHPlaylist.mpd&v=1&e=1745784000&s=44410998284e5bcb4866ba7ad8c12d729a8f2c5e
कब और कहां का है वीडियो?हालांकि वीडियो की सही तारीख और लोकेशन की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन Reddit यूजर Upstairs-Bit6897 के अनुसार, यह वीडियो 22 अप्रैल मंगलवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सफर के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। चार बुजुर्ग मुसाफिरों ने खुशी-खुशी माइक के साथ गाना गाया और माहौल को कराओके नाइट जैसा बना दिया।
इंटरनेट पर बंटे लोगजैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
"अंकल्स अपनी जिंदगी का पूरा आनंद ले रहे हैं। सच में, इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया।"
वहीं एक अन्य ने कमेंट किया,
"क्या शानदार रेट्रो चॉइस है! म्यूजिक का टेस्ट कमाल का है।"
कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि दिल्ली मेट्रो हमेशा कुछ न कुछ रोचक पेश करती रहती है —
"दिल्ली मेट्रो कभी निराश नहीं करती — डांस शोज से लेकर अब कराओके सेशन तक सब देखा!"
हालांकि, हर किसी को यह पहल अच्छी नहीं लगी। कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शांतिपूर्वक सफर करना उनका अधिकार है। एक यूजर ने लिखा,
"ये सब ठीक है, लेकिन अगर कोई शांत सफर चाहता है तो ऐसे गाने परेशान कर सकते हैं। मेट्रो कोई कंसर्ट हॉल नहीं है।"
एक अन्य यूजर ने सहमति जताते हुए कहा,
"अगर हर कोई मेट्रो को अपनी परफॉर्मेंस स्पेस बना लेगा तो असल मुसाफिरों का क्या होगा जो सिर्फ सफर करना चाहते हैं?"
कुछ यूजर्स ने इस घटना को संतुलित नजरिए से देखा। एक यूजर ने लिखा,
"जब तक वे बहुत ज्यादा तेज आवाज में नहीं गा रहे हैं और किसी को परेशान नहीं कर रहे, तब तक ये मासूम मस्ती ही है।"
एक अन्य ने समर्थन करते हुए कहा,
"कम से कम ये लोग फोन पर चिल्ला-चिल्लाकर बात करने वालों से तो बेहतर हैं!"
यह वीडियो उन अनगिनत क्लिप्स की कतार में जुड़ गया है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में दिल्ली मेट्रो को सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है। कभी अजीबो-गरीब फैशन शो, तो कभी डांस परफॉर्मेंस — दिल्ली मेट्रो का सफर कभी भी साधारण नहीं रहा।
इस ताजा कराओके वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली मेट्रो में कुछ भी असंभव नहीं है — बस एक सफर और ढेर सारी कहानियां!
You may also like
चावल खाने के ये नुकसान जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान ⤙
अरुणाचल प्रदेश : पंगचाओ में सेना के अभियान में तीन उग्रवादी ढेर
महाराष्ट्र: डोबिवली पहुंचे डिप्टी सीएम शिंदे, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात
यूपी : पुलिस के साथ नोकझोंक मामले में सांसद राम जी सुमन के साथ आए सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
मणिपुर : सुरक्षाबलों ने 16 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद